सिलक्यारा सुरंग हादसा: पिछले 14 दिन से फंसे 41 मजदूरों को निकालने की कोशिशें लगातार जारी, सेना भी तैयार


उत्तरकाशी| उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 15 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान जारी है. मजदूरों तक पहुंचने के लिए 80 सेंटीमीटर व्यास की पाइप 46.9 मीटर तक बिछा दी गई है.

इसी के अंदर ऑगर मशीन के ड्रिलिंग ब्लेड्स को डालकर आगे की ओर ड्रिलिंग की जा रही थी, जहां शुक्रवार रात इस्पात की जाली रास्ते में होने की वजह से मशीन का ब्लेड टूट कर फंस गया है. अब इन हिस्सों को काटकर हटाने के लिए हैदराबाद से हवाई मार्ग के जरिए एक प्लाज्मा कटर मशीन मंगाई गई है.

ऑगर मशीन के फंसे बरमे को काटने के लिए आज तड़के पांच बजे हैदराबाद से प्लाज्मा कटर पहुंच गया है. जिससे अभी तक 27 मीटर बरमे को काटकर निकाला जा चुका है. अभी 18 मीटर तक और काटकर निकाला जाना है. इसके बाद मैन्युअल ड्रिलिंग शुरु होगी.

उधर दूसरी तरफ मजदूरों को बाहर निकालने का रास्ता तैयार करने के लिए मलबे में हाथ से ड्रिलिंग के जरिये पाइप डालने होंगे. भारतीय सेना की ‘कोर ऑफ इंजीनियर्स’ के समूह ‘मद्रास सैपर्स’ की एक इकाई बचाव कार्यों में सहायता के लिए रविवार को घटनास्थल पहुंची. इस इकाई में शामिल 20 जवान, स्थानीय लोगों की मदद से सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए आगे का रास्ता बनाएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां हाथों और हथौड़ी-छेनी जैसे औजारों के जरिये रास्ता खोदने के बाद मिट्टी निकाली जाएगी और फिर ऑगर मशीन के ही प्लेटफार्म से पाइप को आगे धकेला जाएगा.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हैदराबाद से लाई गई प्लाज़्मा मशीन ने सुबह से काम करना शुरू कर दिया है. तेजी से कटाई चल रही है. 14 मीटर और कटना बाकी है. बरमा मशीन को काटकर बाहर लाना है. ऐसा लगता है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा. कुछ ही घंटों में. उसके बाद मैनुअल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी.

जानकारी के अनपसार अब आगे बचाव अभियान में मैन्युअल ड्रिलिंग का काम सेना के जवान करेंगे. बचाव कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पाइप के अंदर से मशीन के हिस्से को पूरी तरह से हटाना आवश्यक है. श्रमिकों को बाहर निकालने का मार्ग तैयार करने के लिए मलबे में हाथ से ड्रिलिंग के जरिए पाइप डालने होंगे.

वहीं उत्तरकाशी में जारी रेस्क्यू अभियान में अब बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. ऐसे में सिलक्यारा टनल में चल रहे राहत कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.



मुख्य समाचार

राशिफल 15-01-2025: आज क्या कहते आप के सितारे, जानिए

मेष- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि थोड़ा गृह कलह के...

मुंबई: 15 जनवरी को पीएम मोदी दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

मुंबई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना...

पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर सीएम धामी ने तलब की रिपोर्ट

बस हादसे के बाद, पौड़ी अस्पताल में सामने आई...

राशिफल 13-01-2025: मकर संक्रांति के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- मेष वालों के लिए शुभ दिन है. पारिवारिक...

Topics

More

    राशिफल 15-01-2025: आज क्या कहते आप के सितारे, जानिए

    मेष- भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि थोड़ा गृह कलह के...

    मुंबई: 15 जनवरी को पीएम मोदी दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

    मुंबई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना...

    भूकंप के तेज झटके से थरथराया जापान, 6.6 मापी गई तीव्रता

    जापान भूकंप के झटके से थरथरा उठा. यहां पर...

    Related Articles