उत्‍तराखंड

केदारनाथ धाम में अब गर्भगृह से दर्शन शुरू, तीर्थपुरोहितों ने खास लोगों को ही दर्शन करने पर किया था विरोध

Advertisement

केदारनाथ धाम में भक्तों के लिए गर्भगृह से दर्शन की सुविधा फिर से शुरू हो गई है। आज मंगलवार की सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। बीकेटीसी के कार्यधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने जानकारी दी कि तीर्थपुरोहितों के धरना-प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया है।

अब भक्तजन गर्भगृह के भीतर जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं और भगवान केदारनाथ के दिव्य दर्शन का लाभ उठा सकते हैं।

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से दर्शन के आधिकार की मांग पर केदार सभा ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। इस विवाद में उन्होंने चार घंटे तक धरना दिया, जिसमें श्रद्धालुओं का समर्थन भी था। उनका कहना था कि विशेषाधिकार धारी लोगों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा है, जबकि सामान्य श्रद्धालुओं को सभामंडप से दर्शन कराया जा रहा है, जो उचित नहीं माना जाता। उन्होंने धमकी दी कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन तरीके से प्रदर्शन करेंगे।

आज लगभग चार घन्टे तक चले धरना-प्रदर्शन के बीकेटीसी के पदाधिकारियों ने केदार सभा को आश्वस्त किया कि मंगलवार से आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह से ही दर्शन कराए जाएंगे,  जिसके बाद आज सुबह से आम श्रद्धालुओं को भी दर्शन कराए जा रहे हैं।

Exit mobile version