उत्‍तराखंड

हल्द्वानी में प्रतिदिन सुबह 10 बजे तय होंगे सब्जियों और टमाटर के रेट, जानिए आज किस कीमत पर बिकेगा टमाटर

0
सांकेतिक फोटो

नैनीताल| जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने स्थानीय बाजार में फुटकर सब्जियों के अत्याधिक वृद्धि होने पर अनुश्रवण कमेटी का गठन किया है यह कमेटी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे सब्जियों और टमाटर के रेट तय करेगी फुटकर विक्रेताओं को तय किए गए रेट के अनुसार सब्जी विक्रय करनी होगी, अन्यथा अधिक दाम में बेचे जाने पर फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने सब्जियों के मूल्य के नियंत्रण के लिए अनुश्रवण कमेटी का गठन करते हुए राजस्व प्रशासन से संबंधित उप जिला अधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी इसके अलावा पुलिस प्रशासन से संबंधित पुलिस उपाधीक्षक या उनके द्वारा नामित अधिकारी और खाद्य पूर्ति विभाग से जिला पूर्ति अधिकारी है उनके द्वारा नामित अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी है कि वह स्थानीय स्तर पर टमाटर एवं अन्य सब्जियों के दैनिक मूल्यों में फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने एवं सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित करने हेतु प्रतिदिन सब्जियों के मूल्यों का निर्धारण करेंगे,और रेट लिस्ट स्थानीय बाजारों को उपलब्ध कराई जाएगी.

समय-समय पर फुटकर बाजार में औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा निरीक्षण के समय निर्धारित दरों से अधिक दर पर सब्जियां विग्रह करते पाए गए फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाएगा.

जहां आज शुक्रवार को मंडी में सब्जियों का थोक और खुदरा भाव निर्धारित कर दिया गया. जिसमें में आलू-प्याज 25, लौकी 40, टमाटर 100, खीरा 30, शिमला मिर्च 110, कद्दू 35, खीरा 30, तोरई 45, करेला 40, बैगन 45, भिंडी 40, कटहल 20, मूली 40, फूलगोभी 90, नींबू 65, परमल 65 रूपए किलो मूल्य रखा गया है. इसी प्रकार अन्य सब्जियों के रेट भी तय किए गए हैं. तय कीमत से अधिक दाम पर सब्जियों को बेचे जाने पर फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नीचे देखें रेट लिस्ट-:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version