उत्‍तराखंड

पिथौरागढ़: तवाघाट-छिरकला में सड़क हादसा, नवविवाहिता की मौत-पति समेत चार लोग घायल

0
सांकेतिक फोटो

धारचूला| पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आई है. यहां धारचूला में तवाघाट-छिरकला मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में नवविवाहिता की मृत्यु हो गई. पति समेत चार लोग घायल हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक गर्गुवा निवासी देवेंद्र धामी अपनी नव विवाहित पत्नी पूजा धामी (24) और अन्य परिजनों के साथ टैक्सी कार से शुक्रवार शाम स्यांकुरी स्थित ससुराल से लौट रहे थे. इस बीच तवाघाट से करीब डेढ़ किमी दूर डिग्गीबगड़ के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर खाई में गिर गई.

हादसे में पूजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि देवेंद्र धामी (28) पुत्र आन सिंह धामी, गौरव सिंह (23) पुत्र आनंद सिंह, भरत सिंह (28) पुत्र कुंवर सिंह, मल्लिका (14) पुत्री राजेंद्र सिंह धामी घायल हो गए.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला तथा गंभीर रूप से घायल सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतका पूजा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.नवविवाहित दुल्हन की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है .












NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version