उत्तराखंड में आसमानी आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है. देवभूमि के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं. कई जगहों में को बारिश के कारण चट्टाने खिसकने लगी है.
जिसका सीधा सीधा असर सड़को पर भी दिख रहा है. चट्टाने खिसकने से पत्थर के टुकड़े और मलबा सड़कों पर आ गया है, जिससे कई हाईवे पूरी तरह से बंद हो गए हैं. चमोली जिले में भी बारिश कहर बनकर बरस रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रविवार को चमोली जिले में गौचर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर पहाड़ों से मलबा आ गया. जिसके चलते हाइवे बंद हो गया है.
यही नहीं इसके कारण कई तरह की जरूरी सप्लाइ भी बाधित हो गई है. जिले में इन दिनों खासकर रात्रि को रही बारिश से लोग सहमे हुए हैं. रविवार को हुई भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 7 बाधित हो गया है. आपको बता दें, राज्य के कई जगहों पर तो कई दिनों से बिजली और पेयजल की आपूर्ति बाधित है.
#Uttarakhand: National Highway 7 blocked near Gauchar in Chamoli district, due to rockfall pic.twitter.com/UGFpl6NTv8
— ANI (@ANI) August 16, 2020