बद्रीनाथ में नहीं होगी बकरीद की नमाज अदा, पंडा समाज की मांग के बाद बनी सहमती

श्रीबद्रीनाथ धाम में ईद उल-अज़हा (बकरीद) त्योहार मनाने को लेकर एक हिंदू संगठन की बैठक हुई थी. यहां नमाज अदा करने को लेकर हिंदू संगठनों के साथ व्यापारिक और तीर्थ पुरोहितों ने बैठक कर एतराज जताया था. बैठक हिंदू संगठन के साथ-साथ बद्रीनाथ व्यापार सभा पंडा पुरोहित तीर्थ पुरोहितों ने की थी.

पंडा पुरोहित और तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ बद्रीनाथ धाम में अलग-अलग कार्यों में लगे हुए ठेकेदार और उनके मजदूरों के साथ थाना बद्रीनाथ में हुई. जिसमें पंडा समाज ने मांग की कि बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यहां पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईद की नमाज अदा करने की परंपरा नहीं है.

ऐसे में पुलिस प्रशासन ने गैर हिंदुओं से वार्ता करके नमाज अदा न करने की मांग की थी. इसके बैठक के बाद गैर हिंदुओं ने भी अपनी सहमति जताते हुए आगामी ईद को बद्रीनाथ धाम से बाहर मनाने की बात कही. जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई है.

वहीं पुलिस प्रशासन ने मीटिंग रजिस्टर में भी बैठक को दर्ज कर लिया है. रजिस्टर में सभी गैर हिंदुओं की सहमति को दर्ज किया है. इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक एसआई लक्ष्मी बिलजवाण ने जानकारी दी है. लक्ष्मी बिलजवाण ने बताया कि व्यापार सभा के साथ-साथ सभी संगठन बैठक में मौजूद रहे.

उन्होंने बताया कि सभी ने ईद उल जुहा त्यौहार पर बदरीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा न करने की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने बैठक बुलाकर सभी से वार्ता की और इस पूरे मामले को उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है.

वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में कार्य करने वाले मजदूर, कारीगर और अन्य लोग ईद के त्योहार पर वापस घर लौट चुके हैं. यहां नमाज अदा नहीं होगी, यहां पर इस प्रकार के गतिविधियों की इजाजत नहीं दी गई है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

Topics

More

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

    महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच...

    Related Articles