हल्द्वानी में बनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांटने के वीडियो वायरल होने के बाद अब नैनीताल पुलिस ने पैसे बांटने वाले इस वीडियो की जांच शुरु कर दी है औऱ कार्रवाई की तैयारी कर ली है. पुलिस अब इस पैसे बांटने वाले एनजीओ के बैंक अकाउंट के साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर को आयकर विभाग को जांच के लिए दे दिया है.
पुलिस ने इस पूरे मामले में बयान जारी करते हुए कहा- सोशल मीडिया में एक वीडियो जिसमें एक युवक द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटे जाने की वीडियो प्रसारित की जा रही है. उक्त संबंध में पुलिस जांच कर रही है एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर से सम्बंधित सूचना आयकर विभाग एवं अन्य एजेंसी को भी दी गई है, जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. हैदराबाद यूथ करेज एनजीओ को डोनेट करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. उक्त एनजीओ के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस ने साथ ही कहा कि गलत तरीके से पैसा लेने व दंगाइयों को सपोर्ट करने एवं सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. अतः सभी से अनुरोध है कि इस तरह के एनजीओ को किसी भी तरीके का डोनेट न करें.
आपको बता दें कि बनभूलपुरा में लोगों को पैसे बांटने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. पैसा बांटने वाले शख्स का नाम हैदराबाद निवासी सलमान खान बताया जा रहा है जो किसी एनजीओ से जुड़ा है. यह युवक अल्लाह के नाम पर लोगों को नोटो की गड्डियां बांटते हुए वीडियो में नजर आ रहा है. पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी, जिसके बाद से पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.