हल्द्वानी हिंसा: मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद गिरफ्तार,

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने अब्दुल मोईद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आठ फरवरी को हल्द्वानी में हुए दंगों में छह लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही अब्दुल मोईद फरार चल रहा था. हल्द्वानी हिंसा के नामजद आरोपियों में अब्दुल मोईद भी शामिल था.

अब्दुल मोईद को उत्तराखंड पुलिस ने वांटेड घोषित कर रखा था. लगातार उसकी तलाश में छापेमारी चल रही थी अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था. इसके साथ ही उसका पोस्टर भी जारी किया गया था.

पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। बनभूलपुरा हिंसा से जुड़े उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छह टीमों का गठन किया था. जो देश के अलग-अलग राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार आदि राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। गठित टीमों में से एक टीम ने अब्दुल मोईद को भी गिरफ्तार कर लिया है.

हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को पिछले शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस की ओर से दर्ज किए गए केस में अब तक करीब 85 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

मुख्य समाचार

कांग्रेस का आरोप: पाहलगाम हमला खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक का नतीजा

कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस...

कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

    Related Articles