उत्‍तराखंड

नैनीताल छावनी परिषद बनेगा देश का पहला सीसीटीवी कवर्ड कैंट, लगेंगे 200 CCTV

0

नैनीताल की छावनी परिषद वर्ष 1878 में स्थापित अब देश की पहली पूरी तरह से सीसीटीवी कवर्ड छावनी परिषद बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। ‘त्रिनेत्र अभियान’ के तहत इस प्रोजेक्ट की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसमें दो फेज का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है और तीसरे चरण की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी हो जाएगी।

सितंबर में इसके प्रभावी होने की योजना है, जिसके साथ ही नगर की छावनी परिषद को एक सुरक्षित कैंट के रूप में उभारने का लक्ष्य है।

कैंट के सीईओ वरुण कुमार ने छावनी क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए ‘त्रिनेत्र अभियान’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पूरे क्षेत्र में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 150 पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं और बाकी की प्रक्रिया चल रही है।

इसके साथ ही क्षेत्र में 300 एलईडी लाइट्स, 100 सोलर लाइट्स और 60 फ्लड लाइट्स भी लगाई जाएंगी। सितंबर में इस परियोजना का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा, जिससे छावनी क्षेत्र की सुरक्षा में एक नया अध्याय जोड़ा जाएगा।

Exit mobile version