उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। नैनीताल, धनोल्टी, हर्षिल, चकराता, और सुरकंडा के बाद अब पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। मसूरी में गुरुवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है।
मसूरी में बुधवार रात से ही मौसम खराब हो गया था। देर रात क्षेत्र में जमकर ओले पड़े। जिसके बाद से ही शहर में कोहरा छाया हुआ था। गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश हुई, लेकिन दोपहर को बर्फबारी होने पर पर्यटकों के चेहरे खिल गए।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में अगर उत्तर-पश्चिम हवाओं की गतिविधि तेज रही तो ठंड का अहसास होगा, नहीं तो तापमान में कोई खास कमी देखने को नहीं मिलेगी। कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, गुरुवार दोपहर को बर्फबारी होने से पर्यटकों के भी चेहरे खिल गए। धनोल्टी में पर्यटकों ने जमकर मौज मस्ती की।