देश के कई राज्यों के साथ-साथ अब दिल्ली में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे दिल्लीवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह बारिश दर्ज हुई है.
वहीं मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार यूपी, हरियाणा सहित उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में भी आज बारिश का अलर्ट जारी है. मूसलाधार बारिश के चलते उत्तराखंड सहित अधिकतर पहाड़ी राज्य पहले बाढ़ और भूस्खलन का सामना कर चुके हैं.ऐसे में IMD की तरफ से ऐसे राज्यों के लिए येलो और आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 20- 21 अगस्त तक भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है. वहीं बिहार के कुछ स्थानों पर 20- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.