उत्‍तराखंड

देहरादून: पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, शुरू हुआ निवेश का महाकुंभ

0

पीएम मोदी आज देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की शुरूआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई-नई ऊंचाईयों को छू रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है. इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा.

सीएम धामी ने कहा कि आज केवल भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व माननीय प्रधानमंत्री जी के सोच, उनकी रणनीति और उनके विचारों का अनुसरण करते हैं. हम भी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं.

सीएम ने कहा कि भाई-बहनों, डेस्टिनेशन उत्तराखंड का मुख्य उद्देश्य इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए राज्य का चतुर्दिक विकास और अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराना है.


Exit mobile version