उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लापता 14 साल का वेदांत मिल गया है. परिवार में खुशी का माहौल है. वेदांत इतने दिन तक कहां था ये बता नही रहा और डरा हुआ है.
जानकारी के लिए आप को बता दे वेदांत, देहरादून के पटेल नगर का निवासी है. जो 14 अक्टूबर से लापता था.