उत्‍तराखंड

बद्रीनाथ धाम में हुआ चमत्कार, जिसने भी देखा हो गया हैरान

0

भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद मंदिर में चमत्कार हुआ है। जिसे मंदिर के पुजारी देश के लिए एक शुभ संकेत मान रहे है। वृज लगन पर हुई बर्फ़बारी और फूलो की बारिश के बीच गुरुवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए।

चारो तरफ वैदिक मंत्र उच्चारण और जय बदरीनाथ के नारे सुनाई दे रहे थे लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना घटी जो किसी चमत्कार से कम नहीं थी कपाट खुला तो भगवान बदरीनाथ से ढके घी के कम्बल पर ताजा घी नजर आया। बदरीनाथ के पुजारी राधा कृष्ण थपलियाल ने कहा की ताजे घी को कम्बल पर रखकर धारण करने से देश में समृद्धि आएगी पिछले साल भी कम्बल पर लगा घी ताजा था इतनी सारी बर्फ़बारी के बाद भले ही बाहर ठण्ड हो लेकिन अगर घी नहीं सूखता है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं। धार्मिक परम्पराओं के अनुसार कपाट बंद होने पर भगवान बदरीनाथ को घी में लिपटे कम्बल से ढक दिया जाता है।

ये कम्बल माड़ा गाँव की महिलाओं द्वारा विशेष रूप से तैयार किया जाता है। लड़किया और दुल्हन इस कम्बल को एक दिन में तैयार करती हैं इस घी के कम्बल के तैयार होने के दिन कन्याये और स्त्रीया व्रत रखती है। भगवान बदरीनाथ के ऊपर कम्बल लपेटा जाता है जाड़े के बाद जब कपाट खुलते है तो सबसे पहले घी में लिपटे कम्बल को उतारा जाता है यदि कम्बल का घी नहीं सूखा होगा तो उस वर्ष देश समृद्ध होगा और यदि कम्बल का घी सुख जाता है या काम हो जाता है तो उस वर्ष देश में सूखा या भारी बारिश होने की सम्भावना रहती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version