उत्‍तराखंड

देहरादून: एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

0

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

छात्र का शव डोईवाला कोतवाली के लच्छीवाला में रेलवे ट्रैक पर मिला.

पटेलगनर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी भुवन पुजारी ने बताया कि मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी जगत सिंह मर्तोलिया का पुत्र दीपराज (21) दून मेडिकल कालेज से एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्रा था.

वह अपनी मां पुष्पा देवी के साथ पथरीबाग में किराये के मकान में रहता था. 8 नवंबर की दोपहर तीन बजे दीपराज बिना बताए घर से चला गया.

रात नौ बजे पुलिस ने दीपरज की गुमशुदगी दर्ज कर सभी थाना पुलिस को सूचना दी.

रात पौने ग्यारह बजे डोईवाला पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लच्छीवाला रेलवे ट्रैक पर पड़ा है.

सूचना पर डोईवाला कोतवाली निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. प्रथम दृष्टया पुलिस ने पाया कि ट्रेन से टकराकर युवक की मौत हुई है.

पुलिस ने उसके फोटो पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे, जिसके बाद शिनाख्त दीपराज के रूप में हुई.

भुवन पुजारी ने बताया कि सूचना पर परिजन डोईवाला स्थित अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और पुलिस से जानकारी ली. सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version