उत्‍तराखंड

उत्तराखंड से बड़ी खबर: यूकेएसएसएससी पेपर लीक में इनामी सादिक मूसा और योगेश्वर राव गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार की शाम दो लाख का ईनामी सादिक मूसा और एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव को लखनऊ पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया.

जहां कुछ ही घंटों में पहुंची उत्तराखंड एसटीएफ को यूपी एसटीएफ ने दोनों अभियुक्त को सुपर्द कर दिया. जहां उत्तराखंड एसटीएफ ने दोनों अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज सूचना प्राप्त हुई की दो लाख का ईनामी सादिक मूसा और एक लाख का ईनामी योगेश्वर राव लखनऊ और आसपास के किसी स्थान पर आ सकते है जिसपर उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को रवाना किया गया था.

पूर्व में इनाम घोषित होने पर लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ से उत्तराखंड एसटीएफ का समन्वय बना हुआ था, जिसपर यूपी एसटीएफ लगातार सक्रिय थी. सटीक सूचना पर दोनों को पकड़ लिया गया.




Exit mobile version