उत्तराखंड शासन की सबसे बड़ी खबर मिली है. शासन ने सोमवार देर रात आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा बदलाव कर दिया. कुल 26 अधिकारियों के दायित्व बदले गए हैं. सोमवार को देर रात कार्मिक विभाग ने यह सूची जारी की है.
आदेश के अनुसार आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वही आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है.
इसके अलावा अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है तो आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है. इसके अलावा आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. जबकि आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व दिया गया है. वहीं आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. जबकि आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईएएस व नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व दिया है. आईएएस नंदन कुमार को सीडीओ चमोली के पद से नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है.
वहीं पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है. जबकि सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और इसी संवर्ग के श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अब आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी रिद्धिम अग्रवाल देखेंगी. जबकि आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे.
वहीं अब जीआरपी एसपी की जगह अरुणा भारती को जिम्मेदारी मिली है. जबकि एएसपी जगदीश चंद अब एएसपी नैनीताल होंगे. इसके अलावा लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही, एसडीआरएफ के उप सेनानायक स्वप्न किशोर सिंह को अब एसटीएफ देहरादून में कार्यभार सौंपा गया है.
