उत्‍तराखंड

मनुज गोयल होंगे रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी शासनादेश जारी

0

आखिरकार रुद्रप्रयाग को करीब 1 सप्ताह का समय बीत जाने के बाद नया जिलाधिकारी मिल गया है. मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा आईएएस मनुज गोयल को रुद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

उत्तराखंड शासन के सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी द्वारा जारी किए गए शासनादेश में अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात मनुज गोयल को रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है.

जबकि हाल ही में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी वंदना सिंह को प्रबंध निर्देशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

अभी तक अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे सीडीओ मनुज गोयल उससे पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर कार्यरत थे.

वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है। 12 नव्ंबर 2020 को उन्होनें अल्मोड़ा में सीडीओ का कार्यभार ग्रहण किया था।  

इसके अलावा आईएएस अधिकारी हरिचंद्र सेमवाल को सचिव (प्रभारी) आबकारी पंचायती राज तथा निर्देशक पंचायत से हटाकर सचिव (प्रभारी) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version