उत्‍तराखंड

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ में सांड से टकराई स्कूटी, युवक के आर-पार हुई सींग-दर्दनाक मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

हल्द्वानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. बिंदुखत्ता से हल्द्वानी जा रहे युवक की स्कूटी हल्दूचौड़ में सांड से टकरा गई. हादसे में सांड का सींग स्कूटी चला रहे युवक के सीने के आर पार हो गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसका साथी घायल हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक योगेश उम्र 25 वर्ष पुत्र जगत सिंह धारचूला से इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी अपनी बहन के घर आया था. उसके साथ में बैठा हुआ पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है. दोनों स्कूटी से शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे.

हल्दूचौड़ स्टेट बैंक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में आचानक उनकी स्कूली के आगे एक सांड आ गया. सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में घुस गए.

आस पास के लोगों ने आनन फानन में निजी वाहन से उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुँचाया जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी योगेश की मौत से उसकी बहन एवं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसके साथ बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है. शनिवार को पास्टमार्टम के बाद स्वजन उसके शव को लेकर धारचूला को रवाना हो गए है.

Exit mobile version