उत्‍तराखंड

देहरादून: धूमधाम से निकली भगवान टपकेश्वर की शोभायात्रा, ये रहे आकर्षण के केंद्र

0

देहरादून| आज सोमवार को धूमधाम से भगवान टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा पर इस बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडाबाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, कैंट क्षेत्र, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट चौक होते हुए श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई.

22वीं शोभायात्रा में पहली बार अष्ट विनायक के आठ स्वरूपों के दर्शन हुए. इसमें श्री टपकेश्वर महादेव, श्री दूधेश्वर महादेव, तपेश्वर महादेव, देवेश्वर महादेव व महंत माया गिरि महाराज के डोले, शिव बरात, खाटू श्याम, 56 भोग, पार्थिव शिवलिंग, पंचमुखी हनुमान की झांकियां आर्कषण का केंद्र रही. शोभायात्रा के उपलक्ष्य में बिंदाल पुल के समीप ओंकार प्लाजा पर लच्छु गुप्ता की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. इस दौरान महंत कृष्णा गिरी महाराज ने सीएम को आरती देकर उनका स्वागत किया. उनके साथ मेयर सुनील उनियाल गामा और कैबिनेट मंत्री गणेश जो भी मौजूद रहे.






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version