उत्‍तराखंड

अंकिता हत्याकांड का हुआ खुलासा, भड़के ग्रामीणों ने वनंत्रा रिजॉर्ट में की तोड़फोड़-आरोपियों को भी पीटा

0

देहरादून| अंकिता भंडारी हत्या मामले में लोगों में आक्रोश है. आज आक्रोशित ग्रामीणों ने रिजॉर्ट तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की. ऐसे में मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने बमुश्किल ग्रामीणों को रोका है.

ग्रामीणों ने पुलकित आर्य को कोर्ट ले जा रही पुलिस की गाड़ी को रोककर उसमें तोड़फोड़ की. इसके साथ ही आरोपियों की भी पिटाई की गई.

अंकिता भंडारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी शेखर सुयाल ने बताया वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की.

इन तीनों ने रिजॉर्ट से कुछ दूरी पर ले जाकर चीला शक्ति नहर में अंकिता को फेंक दिया. जिसके बाद से वह मामले में लगातार लोगों को गुमराह कर रहे थे.

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की आगे और जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक लापता युवती का शव बरामद नहीं हुआ है.

एसडीआरएफ की टीम चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. कोटद्वार एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा रिजॉर्ट के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अगर नियम विरुद्ध यह रिजॉर्ट बनाया गया है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

मामले में बीजेपी नेता के पुत्र पुलकित आर्य को भी गिरफ्तार किया है. पुलिकत आर्य विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य बीजेपी में जाना माना नाम हैं. मौजूदा समय में वह ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.

इसके साथ ही यूपी के सह प्रभारी हैं. उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य को भी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त है. अंकित आर्य को तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष का पद दिया गया था.











NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version