उत्तराखंड: बड़ी खबर! इन अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक, पढें पूरी खबर

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. परिवहन निगम ने त्योहारी सीजन के चलते सभी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी है. जानकारी के अनुसार परिवहन निगम द्वारा छुट्टियों को रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से मंडल प्रबंधक को पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि 15 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे बस की जरूरत और बढ़ेगी.

दीपक जैन ने निर्देश दिए हैं कि सभी डिपो सहायक महाप्रबंधक लोकल मार्गों की निर्धारित बस सेवाओं की समीक्षा करें. यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बस रिशेड्यूल कर अतिरिक्त बस संचालन करें. साथ ही पत्र में निर्देश दिए गए है कि देहरादून-ऋषिकेश-देहरादून सहित कई मार्गों पर यात्रियों के लिए कम बस उपलब्धता की शिकायत को तत्काल दूर किया जाए.











मुख्य समाचार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

सोल|…शनिवार को दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने ...

Topics

More

    1 जनवरी से रद्द हो जाएंगे लाखों सिम-कार्ड! नियमों में हुआ बदलाव

    आजकल हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है. बिना...

    Related Articles