उत्‍तराखंड

देहरादून: झाझरा क्षेत्र में गैस का रिसाव, कई लोग बेहोश- इलाके को कराया गया खाली

Advertisement

देहरादून| उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक झाझरा क्षेत्र में गैस का रिसाव हुआ है, जिसके चलते कुछ लोग बेहोश तक हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एवं प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है. इलाके में लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मास्क लगाकर रहना पड़ रहा है.

मामला राजधानी देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाझरा का है. यहां खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज हो गई. इस गैस की चपेट में आने से कई लोग बेहोश भी हो गए. बाकी इलाके में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची हुई है और जांच कर रही है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

उनके अनुसार, गैस की चपेट में आए चंदन नगर इलाके को खाली करवाया जा रहा है. ये सिलेंडर नर्सरी में रखे हुए थे, जिनमें रिसाव हुआ है.



Exit mobile version