उत्तराखंड में इन दिनों बारिश कहर बनकर टूटी है. भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. पिथौरागढ़ में भी बारिश के बाद भूस्खलन की खबरें आ रही हैं.
वहीं, धारचूला रोड पर भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बाधित मार्ग को पार करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ते हैं, अचानक भरभराकर चट्टान गिरने लगती है.
चट्टान गिरते देख सड़क पार कर रहे लोग फौरन भागते हैं और इस तरह वे इस भूस्खलन की चपेट में आने से बच जाते हैं. जौलजीबी-धारचूला मार्ग पर कलिका एसएसबी कैंप नया बस्ती के पास भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि भूस्खलन की वजह से सड़क बंद है और सड़क खुलने के इंतजार में कुछ वाहन खड़े हैं.
इस बीच, कुछ लोग पैदल सड़क को पार कर रहे हैं, उसी वक्त अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो जाता है. हालांकि, उन लोगों को चट्टान सरकने का अंदाजा हो जाता है और वे तुरंत ही वहां से पीछे हट जाते हैं और इस तरह एक बड़ा हादसा टल जाता है.