उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड, पहाड़ी दरकने से हाइवे बंद-फंसी गाडियां

Advertisement

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड हो गया. पहाड़ी दरकने से हाइवे बंद हो गया. धारचूला-तवाघाट हाइवे पर पहाड़ी दरक गई. घटना का वीडियो सामने आया है.

पहाड़ी के दरकने के बाद से दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं. गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि यह हाईवे चाइना बॉर्डर को जोड़ता है.

एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके में निरीक्षण के लिए पहुंची है.

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. बीआरओ सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है. शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंडस्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है. राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version