उत्‍तराखंड

अब हर महीने होगा उत्तराखंड में जेपी नड्डा का आगमन

फोटो साभार : द इंडियन एक्सप्रेस

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर नजर रखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चुनाव तक हर महीने उत्तराखंड का प्रवास करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, नड्डा के पास यह जानकारी थी कि पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में प्रवास नहीं कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सभी पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के प्रवास पर जोर दिया. इसके साथ उन्होंने बैठक के दौरान पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि से सवाल भी किये कि वे बताएं कि उन्होंने अपने जिले में पिछले एक महीने के दौरान कितने प्रवास किए.

नड्डा के दिए गए निर्देशानुसार सितंबर माह से प्रत्येक पदाधिकारी, मंत्री व जनप्रतिनिधि जिला प्रवास के साथ साथ इसकी जानकारी भी संगठन को देंगे. इसके अलावा सूचना के साथ साथ प्रवास के फोटोग्राफ भी भेजने होंगे.

Exit mobile version