हल्द्वानी| उत्तराखंड के हल्द्वानी को सुलगाने की साजिश के पीछे पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पांचों के खिलाफ पुलिस को भीड़ को उकसाने और हिंसा की साजिश रचने के सबूत भी मिले हैं.
वहीं कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होने पर मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा मिल सके. इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी को मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए.
इसी क्रम में प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है जिनका नाम और फोन नंबर डॉ. एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डॉ. अजय, डिस्ट्रिक्ट इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है.
रविवार सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ते हुए इंटरनेट सेवा को बहाली हो जाएगी. रोडवेज की बसे पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही है. कल 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी. साथ ही सब्जी मंडी भी सुचारू है जिससे लोगों को सब्जी की समस्या न हो. कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को राशन, दूध , सब्जी आदि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए है
5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी-
8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल- 3 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 5 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं-16. बनभूलपुरा.
जिशान परवेज पुत्र स्व. जलील अहमद निवासी वार्ड नं-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा .
अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं-12, बनभूलपुरा.
जावेद सिद्दकी पुत्र स्व. अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं-17, बनभूलपुरा .
अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम निवासी लाईन नं-03, बनभूलपुरा
29 जनवरी का वीडियो आया सामने-
दरअसल 29 जनवरी को नगर निगम की टीम बनभूलपुर में जमीन पर कब्जा लेने पहुंची थी, इस दौरान अब्दुल मलिक ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से जमकर बहस की थी. जब नगर आयुक्त ने मलिक से जमीन के कागज दिखाने को कहा तो वह जमीन के दस्तावेज नहीं दिखा पाया और नगर आयुक्त पंजक उपाध्याय से बहस करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है, जिसके बाद उसी दिन नगर निगम की टीम ने इस विवादित नजूल की जमीन पर कब्जा ले लिया था.