Uttarkashi Tunnel Rescue: 41 मजदूरों की बचाई जान… मंदिर पहुंचे इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स

400 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, आखिरकार सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों बाहर निकाला लिए गए हैं. इस वक्त ये एक खबर पूरे देशभर में सुर्खियों में हैं. इस एक रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नामालूम कितनी मेहनत, कष्ट और संर्घष करना पड़ा, मगर आखिरकार हमारे हाथ सफलता लग ही गई. ऐसे में उत्तरकाशी बचाव अभियान में शामिल एक अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने भी इसे लेकर हालिया बयान दिया है.

उन्होंने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को एक चमत्कार बताते हुए, जल्द से जल्द मंदिर जाने की जानकारी दी है. दरअसल उन्होंने वादा किया था कि, अगर ऑपरेशन सफल रहता है, तो वो मंदिर जाकर इसका धन्यवाद जरूर करेंगे. बता दें कि इस बयान के कुछ समय बाद ही उन्हें एक मंदिर में प्रार्थना करते भी देखा गया…

अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने ऑपरेशन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि, बतौर पेरेंट्स ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि, कई माता-पिता अपने बच्चों को सुरक्षित देख पाएंगे. उन्होंने अपने पिछले बयान को दोहरते हुए कहा कि, मैंने कहा था कि क्रिसमस तक सभी 41 मजदूर सुरक्षित अपने घर लौटेंगे.

गौरतलब है कि, अपनी सफलता के रहस्य पर अर्नोल्ड का कहना था कि, हम शांत थे और जानते थे कि हम क्या चाहते हैं. हमने एक अद्भुत टीम के तौर पर काम किया, हमारे साथ तमाम इंजीनियर और सेना के सर्वश्रेष्ठ लोग मौजूद थे. सभी एजेंसियों और संघीय प्राधिकरण की सहायता के बदौलत हम इस सफल मिशन का हिस्सा बनें. हालांकि ये मिशन काफी चुनौतीपूर्ण रहा था.

मालूम हो कि अर्नोल्ड डिक्स जिनेवा स्थित इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के प्रमुख हैं और एक भूविज्ञानी, एक इंजीनियर और एक वकील भी हैं. उन्होंने मिशन के दौरान वादा किया था कि, अगर मिशन सफल होता है, तो वो मंदिर में धन्यवाद जरूर करने जाएंगे, जिसके बाद अर्नोल्ड डिक्स को मंगलवार को बचाव स्थल पर अस्थायी मंदिर में प्रार्थना करते देखा गया था.

अर्नोल्ड डिक्स की इस तस्वीर को शेयर करते हुए, भाजपा के अमित मालवीय ने लिखा, “जब विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वास से मिलते हैं. अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए प्रार्थना करने में एक पुजारी के साथ शामिल हुए. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.






मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles