भारत की बेटी व भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाडी ,टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में इतिहास रचकर आज देवभूमि उत्तराखंड पहुंची. जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचते ही वंदना का जोरो-शोरो से स्वागत किया गया . यहाँ से वह हरिद्वार स्तिथ अपने गांव रोशनबाद पहुंची .
बता दे की वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक्स में हैट्रिक लगाकर भारत और उत्तराखंड का नाम रौशन कर दिया है . इससे वंदना पर सभी भारतीओ को नाज़ है . और उसके भारत में आने का सबको इंतज़ार था . उसके आते ही भारतीयों ने वंदना का धूम धाम से स्वागत किया .
घर पहुँचते ही वंदना ने बताया कि ” मुझे बहुत अच्छा लग रहा है की मैंने और मेरी टीम ने भारत के लोगो का दिल जीता है . हम लोग मैडल नहीं जीत पाए लेकिन हम मैडल के बहुत करीब पहुंच चुके थे “.
इसके बाद वंदना देहरादून स्तिथ ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय पहुँची ,जहाँ उसके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया और विश्वविद्यालय की और से 11 लाख की धनराशि का चेक भी सौंपा जायेगा .