उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.
इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे पर संचालित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. खासकर काठगोदाम और कानपुर के बीच संचालित एक जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. इससे रेलयात्रा करने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिविजन पर पठानकोट कैंट-जम्मूतवी रेलखण्ड के मध्य बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लेने की वजह से निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेंगी:-
-काठगोदाम से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-कानपुर सेन्ट्रल से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी जिसका सूचना पहले ही जोनल रेलवे की ओर से जारी की जा चुकी है. बारी ब्राह्मन स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लेने की वजह से इन निम्न ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक तौर पर रद्द रखा जएगा:-
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.09.22 से 12.09.22 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पठानकोट कैंट-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 07.09.22 से 13.09.22 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-पठानकोट कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 19225, जोधपुर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.09.22 से 12.09.22 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा पठानकोट कैंट-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.22 से 13.09.22 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-पठानकोट कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.