उत्‍तराखंड

Chamoli Avalanche: बचाव दल ने बर्फ में दबे 14 और मजदूरों को निकाला बाहर, 8 की तलाश जारी

उत्तराखंड के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच शुक्रवार सुबह चमोली जिले के बदरीनाथ के सीमांत माणा गांव में भारी हिमस्खलन हो गया. जिसकी चपेट में सीमा सड़क संगठन (BRO) के 55 मजदूर आ गए. इन मजदूरों में से अब तक 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी लगातार तलाश की जा रही है. बचाव दल ने 14 मजदूरों को शनिवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, ये हिमस्खलन बदरीनाथ धाम से छह किलोमीटर आगे हुआ. जहां 57 मजदूरों के बर्फ के नीचे फंसे होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि अब स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि, जब ये हिमस्खलन हुआ तब दो मजदूर छुट्टी पर थे.

जिसके चलते मौके पर 55 मजदूर मौजूद थे जो इस हिमस्खलन की चपेट में आ गए. शुक्रवार शाम तक 32 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि देर रात एक और श्रमिक की जान बचा ली गई. उसके बाद 14 मजदूरों को शनिवार सुबह बचा लिया गया.

Exit mobile version