उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के हाथी ‘मोती’ को बचाने के आई सेना, पैरों पर खड़ा करने के लिए बनाया लोहे का बड़ा स्ट्रक्चर

0

उत्तराखंड के हाथी ‘मोती’ को उसके पैरों पर खड़ा करने के लिए सेना जुट गई है. रुड़की आर्मी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से आई 15 जवानों की टीम रामनगर के साल्वदे में हाथी मोती के लिए लोहे का बड़ा स्ट्रक्चर बनाया है.

बता दें कि मोती का अगला बायां पैर बचपन से खराब है. पिछले हफ्ते वह अचानक गिर गया. इसके बाद खड़ा नहीं हो सका था. इससे उसके पैरों में संक्रमण हो गया था. हाथियों के लिए काम करने वाली ऐरावत संस्था ने सेना से मदद मांगी थी. मंगलवार को स्ट्रक्चर के सहारे सेना ने हाथी मोती को खड़ा कर दिया है.

पशु चिकित्सक डॉ. राहुल राजपूत ने कहा, ’35 साल के मोती की स्थिति गंभीर है और हम उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उसके अगले बाएं फुटपैड और पैर के नाखूनों में गंभीर संक्रमण है. मोती को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. मोती के घावों को साफ कर इलाज किया गया है. संभावना है कि जल्द संक्रमण से उसे निजात मिल जाएगी.’

तराई पश्चिम के प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) प्रकाश आर्य ने कहा, ‘हाथी मोती को 2020 में बिहार से रामनगर लाया गया था. हाथी मालिक और ऐरावत संस्था बनाने वाले अख्तर इमाम ने साल्वदे गांव में 26 बीघा जमीन लीज पर ली थी और हाथियों के संरक्षण पर काम शुरू किया था. 2021 में अख्तर इमाम की हत्या कर दी गई. तब से ऐरावत संस्था और हाथियों की देखभाल का काम इमरान खान कर रहे हैं. इमरान ने ही सेना से मदद मांगी थी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version