उत्‍तराखंड

कोरोना और मौसम को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, तीर्थयात्रियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

साभार अमर उजाला

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। बता दे कि मौसम विभाग ने भी पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है।
हालांकि जिसे देखते हुए सरकार ने यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की।

बता दें कि देश के जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं से सबसे अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आते हैं। ऐसे में सरकार के सामने यात्रा के दौरान संक्रमण रोकथाम की चुनौती रहेगी।
इसी के साथ चारधाम यात्रा के लिए अब मात्र तीन दिन का समय बाकी है। लेकिन केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा में संक्रमण की दर बढ़ रही है।

ऐसे में सरकार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलर्ट हो गई है। साथ ही प्रदेश में अभी तक संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। लेकिन चारधाम यात्रा में संक्रमण प्रभावित राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से संक्रमण का प्रसार बढ़ सकता है।

Exit mobile version