उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के जोगत मल्ला में दो अलग-अलग परिवारों की दो महिलाओं ने जंगली मशरूम खा लिया, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
रविवार को प्रखंड के जोगत मल्ला में दो महिलाएं लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थीं। जंगल से लौटते समय वे जंगली मशरूम भी अपने साथ घर ले आईं। घर आकर इन जंगली मशरूम को खाने के बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
मृतका बिंदा देवी, जिनकी उम्र 60 वर्ष थी और जो वेदप्रकाश की पत्नी थीं, घर में अकेली ही रहती थीं। दूसरी महिला ममता देवी, जिनकी उम्र 40 वर्ष थी और जो स्वर्गीय कन्हैया लाल की पत्नी थीं, अपने एक बेटे के साथ रहती थीं। सौभाग्य से ममता देवी का बेटा उन मशरूमों को खाने से बच गया।
रात के समय जब दोनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, तो पड़ोसी उन्हें इलाज के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड लेकर आए। वहां इलाज के दौरान बिन्दा देवी की मौत हो गई, जबकि ममता देवी की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।