कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में खरपतवार जलाने पर पूरी तरह से रोक, सीएम धामी ने सीएस को दिए सख्त निगरानी निर्देश

0
सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को जंगल की आग से निबटने के लिए सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं. सीएम ने निर्देशित किया है कि सभी जिलाधिकारी अपने अपने जिलों में एक हफ्ते तक हर दिन वनाग्नि की घटनाओं को लेकर निगरनी करेंगे.

इसके साथ ही खरपतवार जलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके साथ ही खेतों में कटाई के बाद निकलने वाली पराली को भी जलाने पर पूरी तरह रोक है. यही नहीं सीएम धामी ने कहा है कि शहरी निकाय ठोस कूड़े को एक सप्ताह तक नहीं जला सकेंगे.

वहीं जंगल की आग में जलकर पौड़ी जिले में एक महिला की आग से झुलसकर मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उधर, प्रदेश में गढ़वाल से कुमाऊं तक 24 जगह जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं.

वहीं दूनागिरी मंदिर के आसपास के जंगल भी आग की चपेट में आ गए हैं. इससे वहां दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. हालात ये हुए कि मंदिर जाने के लिए निकले श्रद्धालु किसी तरह जान बचाकर भागे.



Exit mobile version