अगर आप जा रहे हरिद्वार तो छोटे बच्चों का रखें ध्यान, एक सप्ताह के अंदर दो बच्चे चोरी

इन दिनों हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. यहां मंगलवार को एक महिला का बच्चा चोरी कर लिया गया. इससे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. यहां पिछले 10 दिनों में दो बच्चे हो चुके हैं चोरी.

दरअसल पिछले सप्ताह भी यहां तीन साल की बच्ची चोरी हो गई थी. आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया था. आरोपित ने पूछताछ में बताया था की उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया है.

अब मंगलवार को फिर हर की पैड़ी के बराबर वाले नाई सोता घाट से 1 साल का बच्चा चोरी हो गया है. मंगलवार को नीतू पत्नी छोटू दास निवासी लालजीवाला रोड़ीबेलवाला अपने एक साल के बच्चे को नाईसोता घाट पर बड़ी बेटी के पास छोड़कर खाने लेने के लिए गई थीं. महिला ने वापस आकर देखा कि उसका बच्चा गायब था.

मामले में हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति और एक महिला नजर आ रही है. पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई है. इंस्पेक्टर कुंदन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द बच्चे को खोजकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


मुख्य समाचार

मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

Topics

More

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles