कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड: तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड में पंहुच चुका है. प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. देहरादून जिले में बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है. 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान कई जगहों पर जल भराव और पहाड़ी इलाकों में चट्टान खिसकने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.


Exit mobile version