उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग रहे अलर्ट

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद दून-नैनीताल समेत ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर लगातार जारी है. देहरादून जिले में बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने दो जुलाई तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को देहरादून सहित नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताया कि दो जुलाई तक देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी-तूफान की आशंका है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया.

Exit mobile version