उत्तराखंड के मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री से विधानसभा में आइएमए के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। डा धन सिंह रावत ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के पदाधिकारियों से वैक्सीनेशन और व्यवस्था बढ़ाकर सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने निजी अस्पतालों को टेली मेडिसन व निक्कू वार्ड की व्यवस्था बढ़ाने की भी अपील की.
मंगलवार को विधानसभा में आइएमए के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें 50 एवं इससे कम बेड वाले अस्पतालों को क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट की परिधि से बाहर रखने, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत इटीपी एवं एसटीपी व्यवस्था में छूट देने, अस्थायी पंजीकरण के नवीनीकरण के शुल्क में छूट देने, अग्निशमन अधिनियम को लागू करने और निजी अस्पतालों एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के मद्देनजर महामारी एक्ट को जारी रखने की मांग की.जिसमे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा.