हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद हैदराबाद से आए सलमान खान नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ये शख्स सलमान खान कौन है और वह कितनी रकम लेकर हल्द्वानी पहुंचा था. उसके पास यह पैसा कहां से आया. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बांटी गई नकदी के स्रोत और सलमान के सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले वीडियो की जांच कराई जा रही है.
जानकारी के अनुसार हैदराबाद का सलमान खान हैदराबाद यूथ करेज (साहस) के नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट चलाता है. वह हैदराबाद यूथ करेज नाम से एनजीओ भी संचालित करता है.
आठ फरवरी को बनभूलपुरा में जब उपद्रव हुआ तो उसके बाद सलमान बनभूलपुरा वालों के लिए फंड एकत्र कर रहा है. उसने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो डाले हैं. उसने इंस्टाग्राम में वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं. इसके अलावा भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें वह पैसों से भरे बैग से बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटता दिख रहा है. पुलिस ने सलमान से पूछताछ की है.