हल्द्वानी: वनभूलपुरा में मामूली विवाद में पत्नी की गला रेत कर हत्या, आरोपी पति फरार

हल्द्वानी| नैनीताल जिले के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दो शादी की थी.

दोनों के बीच चल रहा था विवाद:वनभूलपुरा में इंदिरानगर स्थित वार्ड 31 में देर शाम एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद वनभूलपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार किराये पर रहने वाले यूनुस अपने दूसरी पत्नी सीमा और बच्चों के साथ रहता है.

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जब लोग उसके घर गए तो महिला की गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला यूनुस की दूसरी पत्नी थी, जिसे उसने किराए में मकान रखा था. जब की पहली पत्नी हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में ही अपने मकान में रहती है. मृतक महिला भी अपने पति को छोड़ चुकी थी और यूनुस के साथ दूसरा निकाह किया.

घटना के बाद आरोपी फरार:आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. वहीं हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है.

साथ ही परिवार वालों से भी जानकारी ले रही है. थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. घटना बीते देर रात की बताई जा रही है.”

मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles