उत्तराखंड के केदानाथ धाम में एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वह कुछ दिन पहले खराब हो गया था. जिसे शनिवार को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 से लटकाकर ठीक करने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी थारू कैंप के पास वायर टूट गया और हेलीकॉप्टर नदी में गिरकर क्रैश हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, इसी साल 24 मई को केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उसके बाद शनिवार (31 अगस्त) सुबह इस हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था. इसके लिए वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर आया था. जिससे इस हेलीकॉप्टर को हैंग कर गौचर एयर स्ट्रिप पर ले जाया जा रहा था. लेकिन इसी दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर हवा में लड़खड़ाने लगा.
जैसे ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने हवा में लड़खड़ाना शुरू किया, वैसे ही पायलट को खतरे का अनुमान हो गया. उसके बाद पायलट ने खाली स्थान देखकर खराब हेलीकॉप्टर को आसमान से एक घाटी में ड्रॉप कर दिया. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के मुताबिक, 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराया गया था.
बता दें कि जिस हेलीकॉप्टर को आसमान से ड्रॉप किया गया उसमें कोई यात्री सवार नहीं था. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल रेस्क्यू टीम स्थिति का मुआयना कर रही है. वहीं हादसे के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.