देहरादून और मसूरी में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली। राजधानी देहरादून में करीब एक हफ्ते बाद झमाझम बारिश हुई। वहीं, मसूरी में भी मेघ जमकर बरसे। मसूरी में बारिश से हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं, बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इस बार मानसून के देरी से विदा होने की संभावना है, ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं। इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई।

बता दे कि अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं। आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है|

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव के लिए नई चुनौती

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र महागठबंधन के...

    ​डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को विदेशी छात्रों के नामांकन पर प्रतिबंध की धमकी दी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को चेतावनी...

    Related Articles