मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई से नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 15, 16, 17 में पर्वतीय क्षेत्रों के साथ देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चंपावत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उधर प्रदेश में बारिश से 173 सड़कें बंद हो गई जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्य में एक एनएच, 10 स्टेट हाईवे बारिश की वजह से बंद थे. इन सड़कों को खोलने के लिए 240 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है.