उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: पौड़ी-नैनीताल समेत इन जिलो में आज भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में अज पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधानि बरतने के निर्देश दिए हैं.

बताया कि इस बाबत राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. सिंह के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है.

Exit mobile version