हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ हरीश रावत ने मौन विरोध जताया

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हल्द्वानी के बनभूलपुरा के निवासियों के समर्थन में बुधवार को मौन विरोध जताया. हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए प्रशासन, रेलवे की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटा रहा है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने से वे बेघर हो जाएंगे और उनके स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता जताते हुए रावत ने अपने आवास पर मौन विरोध जताया. रावत के पीछे टंगे एक बैनर पर लिखा था, ”बनभूलपुरा के लोगों की समस्या का समाधान बुलडोजर नहीं हैं. मुख्यमंत्री, कृपया लोगों की छतों को गिराए जाने से बचाइए.”

उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर को एक सप्ताह का अग्रिम नोटिस जारी कर हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था.

विपक्षी कांग्रेस ने स्थानीय निवासियों के प्रति समर्थन जताया है. वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी है. शीर्ष अदालत में मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

इस बीच नैनीताल के जिला अधिकारी डीएस गरब्याल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा, ”यह आदेश हाईकोर्ट का है. इसका पालन करना ही होगा.”

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles