उत्‍तराखंड

लोकसभा चुनाव 2024: हरक सिंह ने हरिद्वार से जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, हरीश रावत पर कसा तंज

0
हरक सिंह रावत

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दो वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. मामला हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की दावेदारी का है. पिछले कुछ समय से दोनों दिग्गजों की चुनाव क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है.

दोनों दिग्गजों की सक्रियता को टिकट की दावेदारी के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों दिग्गज एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का मौका नहीं चूक रहे हैं. बयानों की वजह से चर्चा में आए हरक सिंह रावत ने एक बार फिर इशारों-इशारों में पूर्व सीएम हरीश रावत पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, लाल कुआं, किच्छा और हरिद्वार से चुनाव हारने के बावजूद हरीश रावत धारचूला से लेकर उत्तरकाशी तक लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.

हरक सिंह रावत ने हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर मन की बात कह दी है. पिछले चुनावों में उन्होंने कई धुरंधरों को हराया है. आगे उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने चुनाव लड़ने का अभी तक खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के मौका देने पर हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हरक सिंह रावत 2014 में लोकसभा चुनाव को याद किया. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं होने के बावजूद पार्टी की तरफ से टिकट मिला.

अब आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हरक सिंह रावत चुनाव में जीत प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग प्रकरण एक बार फिर से चर्चा में है. साल 2016 का बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामला एक बार फिर सामने आने के बाद उत्तराखंड की सियासत तेज हो गई है. बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत, उमेश कुमार और मदन बिष्ट को नोटिस जारी किया है. सीबीआई ने हाईकोर्ट से चारों के वॉयस सैंपल लेने की इजाजत मांगी थी.

अब आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हरक सिंह रावत चुनाव में जीत प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग प्रकरण एक बार फिर से चर्चा में है. साल 2016 का बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामला एक बार फिर सामने आने के बाद उत्तराखंड की सियासत तेज हो गई है. बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत, उमेश कुमार और मदन बिष्ट को नोटिस जारी किया है. सीबीआई ने हाईकोर्ट से चारों के वॉयस सैंपल लेने की इजाजत मांगी थी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version