हुआ शुभारंभ: पीएम मोदी की अपील के बाद उत्तराखंड में भाजपा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान किया शुरू

इस बार भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे देश भर में व्यापक स्तर पर करने जा रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 31 जुलाई को अपने मन की बात कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रत्येक देशवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की थी.

पीएम मोदी के इस आह्वान के बाद भाजपा शासित राज्य सरकारें एक्टिव हो गई हैं. इसी कड़ी आज से उत्तराखंड में भाजपा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है. आज देहरादून स्थित सीएम हाउस में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया.

इस दौरान तमाम भाजपा नेताओं ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं. उत्तराखंड में भाजपा ने एक लक्ष्य रखा है कि राज्य के लगभग 20 लाख घरों में वह तिरंगा लगाएंगे. अभियान में भाजपा गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित विजेताओं को भी शामिल करेगी.

यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा. देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया है. यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है. यह एक जन आंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी सोशल मीडिया पर भी साझा की है.

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां चल रही है . जिसके अंतर्गत लगभग 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा, सभी विभागों, संगठनों और संस्थाओं को भी इस अभियान में शामिल किया जा रहा है.

मुख्य समाचार

बीड़ सरपंच हत्या मामला: धनंजय मुंडे को सह-आरोपी बनाने की मांग

महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे...

नोएडा: काउंटी ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, 30 टीमों ने लिया एक्शन

नोएडा में काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ रोपवे ब्रिज को 4081 करोड़ रुपये से मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के केदारनाथ से सोनप्रयाग तक...

Topics

    More

    बीड़ सरपंच हत्या मामला: धनंजय मुंडे को सह-आरोपी बनाने की मांग

    महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे...

    नोएडा: काउंटी ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, 30 टीमों ने लिया एक्शन

    नोएडा में काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी...

    अमृतसर के गांव में 23 किलो हेरोइन बरामद, तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस

    पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला स्थित देवी दासपुरा...

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केदारनाथ रोपवे ब्रिज को 4081 करोड़ रुपये से मंजूरी दी

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के केदारनाथ से सोनप्रयाग तक...

    Related Articles