रुद्रपुर| पंतनगर सिडकुल की एक फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे आधा दर्जन मजदूर की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद वे बेहोश हो कर गिर पड़े.
मजदूरों का इलाज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
उधमसिंहनगर के पंतनगर स्थित सिडकुल की एमएमटी फैक्ट्री में ईटीपी टैंक साफ करने के लिए टैंक में उतरे छह मजदूरों की हालत खराब हो गई.
टैंक में सफाई के लिए उतरे मजदूर की जहरीली गैस के चलते एक के बाद एक तबीयत बिगड़ गई. एक-एक करके मजदूर बेहोश हो गए, जिससे फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में बेहोशी की हालत में मजदूरों को रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर 5 मजदूरों को डॉक्टरों की टीम की देखरेख में आईसीयू में भर्ती किया गया है.
वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसको वेंटीलेटर पर रखा गया है. घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मचा है. पंतनगर पुलिस ने फैक्ट्री पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. बेहोश मजदूर यूपी और रुद्रपुर के बताए जा रहे हैं. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.