उत्‍तराखंड

हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, बोले- उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

शुक्रवार को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और हालात की मौके पर समीक्षा की. सीएम धामी ने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान घायल पुलिसकर्मियों ने अपने साथ हुआ वाकिये को बताया.

सीएम धामी ने उचित इलाज के निर्देश भी दिए. सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी की घटना निंदनीय है. सुनियोजित तरीके से पुलिस पर हमला किया गया. उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम धामी ने कहा कि जिन लोगों ने क़ानून तोड़ा है एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके सारे वीडियो फुटेज और फुटप्रिंट उपलब्ध हैं. इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया गतिमान है.

सीएम धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जायेगी. प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर समय सजग रहे तथा हर स्थिति में अमन चैन एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहें.

Exit mobile version